logo-image

शिवसेना सांसद ने कहा, सैलरी बढ़ाने का विरोध करने वाले सांसद अपनी संपत्ति की करें घोषणा

शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने के विरोध करने वाले सांसदों को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या करोड़पति ही संसद आएंगे?

Updated on: 22 Mar 2018, 09:43 PM

नई दिल्ली:

शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत ने कहा है कि सांसदों की सैलरी बढ़ाए जाने के विरोध करने वाले सांसदों को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या करोड़पति ही संसद आएंगे?

हाल ही में सांसदों की सैलरी को बढ़ाए जाने को लेकर वरुण गांधी ने कहा था कि सांसदों के वेतन और भत्तों पर फैसला करने का जिम्मा किसी ऐसी संस्था को दी जानी चाहिये जिसका संसद से संबंध न हो।

साथ ही उन्होंने कहा था कि पिछले छह साल में सांसदों के वेतन और भत्ते 400 फीसदी बढ़े हैं। खुद अपनी तनख्वाह बढ़ाने का फैसला करना सांसदों के लिये नैतिक रूप से भी उचित नहीं है।

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा, 'सांसदों की सैलरी में बढ़ोतरी का विरोध करने वाले वरुण गांधी समेत सभी को अपनी संपत्ति की घोषणा करनी चाहिये। क्या ये सभी चाहते हैं कि सिर्फ करोड़पति ही संसद में आएं।'

वरुण गांधी ने इस संबंद में एक पत्र लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भी लिखा था।

और पढ़ें: संसद में गतिरोध खत्म करने के लिए विपक्षी नेताओं के द्वार पहुंची सरकार