logo-image

Budget 2018: राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति की सैलरी बढ़ी, सासंदों पर होगा विचार

आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की सैलरी बढाई जाएगी।

Updated on: 01 Feb 2018, 05:02 PM

नई दिल्ली:

आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की सैलरी बढाई जाएगी और सासंदों के वेतन को लेकर नए सिरे से विचार किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि राष्ट्रपति की सैलरी अब 5 लाख रुपए प्रति महीना होगा। हालांकि अभी तक राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपए हर महीने सैलरी के तौर पर मिलते हैं।

बजट में उप राष्ट्रपति की सैलरी को लेकर ऐलान किया गया है कि उन्हें हर माह 4 लाख रुपए की सैलरी दी जाएगी। वहीं राज्यपाल को बतौर सैलरी अब तीन लाख रुपए मिलेंगे।

इसे भी पढ़ेंः मध्यम वर्ग को झटका, इनकम टैक्स में राहत नहीं - LTCG पर लगा 10% टैक्स

सासंदों के वेतन और भत्तों को लेकर उन्होंने बजट के दौरान कहा कि उनकी सरकार सांसदों की सैलरी और भत्तों का नए सिरे अध्ययन करेगी और उनके सैलरी बढ़ाने पर भी विचार करेगी।

फिलहाल भारतीय सांसदों को 50,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलती है। जेटली ने कहा कि सरकार इस मामले पर विस्तार से चर्चा करेगी जिसके बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा।

बजट के दौरान जेटली ने कहा कि सांसदों की तनख्वाह को लेकर सरकार हर पांच साल में विश्लेषण करेगी और उनकी सैलरी में बदलाव किए जाएंगे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें