logo-image

बजट 2017: सबसे ज़्यादा बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री है यह... देखिए लिस्ट

बजट 2017 होगा देश का 84वां बजट। किस वित्त मंत्री ने पेश किए सबसे ज़्यादा बजट और उसके साथ एक नज़र दूसरे वित्त मंत्रियों पर।

Updated on: 31 Jan 2017, 06:56 PM

नई दिल्ली:

देश के 27वें वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार 1 फरवरी को संसद में देश का 84वां आम बजट पेश करेंगे। साल 1947 के बाद आज़ाद भारत में अब तक 68 आम बजट, 12 अंतरिम बजट और 4 स्पेशल यानि की मिनी बजट पेश हो चुके हैं।

वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त मंत्री का कार्यभार संभाल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का यह चौथा बजट होगा। देश भर की निगाहें वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हैं कि अपने कार्यकाल के चौथे बजट 2017 में वित्त मंत्री क्या देंगे ख़ास।

लेकिन तब तक आइए डालें एक नज़र भारत के उन वित्त मंत्रियों पर जिन्होंने सबसे ज़्यादा बजट पेश किए।  

बिज़नेस से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(आपको यह ख़बर कैसी लगी? इस पर अपनी राय देने के लिए ऊपर फोटो के नीचे दिए इमोजी पर क्लिक कर बताएं)

मोरारजी देसाई: 10 बजट (फाइल फोटो)
मोरारजी देसाई: 10 बजट (फाइल फोटो)

भारतीय इतिहास में सबसे ज़्यादा बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री रहे मोरारजी देसाई। पहली बार जवाहर लाल नेहरु की सरकार में वित्त मंत्री बने मोरारजी देसाई अब तक सबसे ज़्यादा कुल 10 बार बजट पेश कर चुके हैं। देश के उप प्रधानमंत्री के साथ वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने के साथ 4 बार बजट पेश कर चुके हैं जबकि 6 बार बतौर वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश कर चुके हैं।

पी चिदंबरम: 8 बजट (फाइल फोटो)
पी चिदंबरम: 8 बजट (फाइल फोटो)

इसके बाद सबसे ज़्यादा बजट पेश किए वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने। कुल 8 बार बजट पेश कर चुके पी चिंदबरम अलग अलग प्रधानमंत्रियों के दौर में 4 बार वित्त मंत्री रह चुके हैं।

कुल 7 बार (फाइल फोटो)
कुल 7 बार (फाइल फोटो)

प्रणब मुखर्जी, यशवंत सिन्हा, वाई बी चव्हाण और सीडी देशमुख ने बराबर 7 बार बजट पेश किया है।

मनमोहन सिंह, टीटी कृष्णानामचारी: 6 बार (फाइल फोटो)
मनमोहन सिंह, टीटी कृष्णानामचारी: 6 बार (फाइल फोटो)

यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह 6 बार बजट पेश कर चुके हैं। पहली बार मनमोहन सिंह 1991-96 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री रहे। इस दौरान इन्होंने देश में बड़े आर्थिक बदलाव लाए और बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने में अह्म भूमिका निभाई।

वहीं, वित्त मंत्री टीटी कृष्नामचारी ने भी 6 बार देश का बजट पेश किया। यह वहीं वित्त मंत्री हैं जिनके ऊपर 1957 में आज़ाद भारत के पहले सबसे बड़े आर्थिक घोटाले 'मुंद्रा घोटाले' में आरोप लगे और इन्हें इस घोटाले में दबाव के बाद नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था। इसी दौरान यह पहली बार प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की सरकार में वित्त मंत्री बने थे। इसके बाद दुबारा भी प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की ही सरकार में 1963 में यह वित्तमंत्री बने।

आर वेंकटरमण, एच एम पटेल: 3 बार (फाइल फोटो)
आर वेंकटरमण, एच एम पटेल: 3 बार (फाइल फोटो)

आर वेंकटरमण ने 3 बार बजट पेश किया है। साल 1980-82 के दौरान यह इंदिरा गांधी सरकार में वित्त मंत्री रहे थे। वहीं एच एम पटेल भी 3 बार बजट पेश कर चुके हैं। यह मोरारजी देसाई सरकार में 1977-79 तक वित्त मंत्री रहे थे।

5 वित्त मंत्री: 2 बजट (फाइल फोटो)
5 वित्त मंत्री: 2 बजट (फाइल फोटो)

इसके अलावा जसवंत सिंह , वीपी सिंह, सी सुब्रहमण्यम, जॉन मथाई, आर के शंकमुखम चेट्टी दो-दो बार बजट पेश कर चुके हैं।

1 बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री (फाइल फोटो)
1 बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री (फाइल फोटो)

वहीं जवाहर लाल नेहरु, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, चरण सिंह, एन डी तिवारी, मधु दांतवड़े, एस बी चव्हाण, सचिंद्रा चरुधरी वित्त मंत्री के तौर पर एक-एक बार बजट पेश कर चुके हैं।