logo-image

BSP-SP गठबंधन से स्थायित्व के संकेत नहीं, 2019 लोकसभा चुनाव में काांग्रेस के परिणाम चौंकाने वाले होंगे: शीला दीक्षित

शीला दीक्षित ने एक साक्षात्कार में कहा, 'उनको एक साथ आने दीजिए. वे मिलते और जुदा होते रहे हैं और फिर साथ आ रहे हैं. मेरा अभिप्राय यह है कि उनमें स्थिरता नहीं है और वे स्थायित्व के संकेत नहीं दे रहे हैं. अब आगे देखते हैं.

Updated on: 18 Jan 2019, 07:52 AM

नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का कहना है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन से स्थायित्व के संकेत नहीं मिल रहे हैं, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस के परिणाम चौंकाने वाले होंगे. शीला दीक्षित ने एक साक्षात्कार में कहा, 'उनको एक साथ आने दीजिए. वे मिलते और जुदा होते रहे हैं और फिर साथ आ रहे हैं. मेरा अभिप्राय यह है कि उनमें स्थिरता नहीं है और वे स्थायित्व के संकेत नहीं दे रहे हैं. अब आगे देखते हैं."

तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं दीक्षित (80) SP और BSP गठबंधन को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं. SP और BSP ने कांग्रेस को महागठबंधन से अलग रखते हुए प्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए एक गठबंधन किया है. दीक्षित को 10 जनवरी को दिल्ली कांग्रेस की कमान सौंपी गई. 

उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में SP और कांग्रेस के बीच गठबंधन होने से पहले शीला दीक्षित को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया था. दीक्षित ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीद क्षीण पड़ गई है. 

दीक्षित की टिप्पणी से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेता चुनाव अभियान के दौरान SP और BSP को निशाना बनाएंगे, जबकि उनका सीधा मुकाबला सत्ताधारी पार्टी BJP से होगा. 

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, लेकिन पार्टी ने BJP को शिकस्त देने वाले सेक्यूलर दलों के लिए दरवाजा खुला रखा है. 

उत्तर प्रदेश में पार्टी नेता उम्मीदवारों को बता सकते हैं कि कांग्रेस ही नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर कर सकती है और BJP को शिकस्त दे सकती है. 

कांग्रेस इस बात पर बल देंगे कि इस चुनाव के नतीजों से प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि देश का प्रधानमंत्री चुना जाएगा. 

लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही सीटें बचा पाई थीं, जबकि उससे पहले 2009 में पार्टी ने 21 सीटों पर जीत हासिल की थी, जब केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) दूसरी बार केंद्र की सत्ता को बरकार रख पाई थी. 

दीक्षित ने कहा कि उनसे कहा जाएगा तो वह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगी, लेकिन वह दिल्ली पर अपना अधिक ध्यान केंद्रित करेंगी क्योंकि उनको यहां काफी काम करना है. 

उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी को कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर पेश करने का अनुमोदन किया. 

उन्होंने कहा, "पार्टी को इस पर फैसला लेने दीजिए. हम चाहते हैं और खासतौर से मैं चाहती हूंं और हमारे बीच अधिकांश लोग चाहते हैं. लेकिन इस पर पूरी पार्टी द्वारा फैसला लिया जाएगा."

गैर-BJP दलों में प्रधानमंत्री का पद विवादास्पद मसला है. राहुल गांधी ने खुद भी कहा कि इसका फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा और पहला काम नरेंद्र मोदी सरकार को पराजित करना है. 

और पढ़ें- IND vs AUS, 3rd ODI LIVE: भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

संपूर्ण भारत में महागठबंधन की संभावना पर पूछे जाने पर दीक्षित ने कहा कि लोग इस दिशा में प्रयासरत हैं, लेकिन इस पर अभी पूरी सहमति नहीं बन पाई है. विपक्षी दलों ने इस बात के संकेत दिए हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में गठबंधन की संभावना कम है, लेकिन BJP को शिकस्त देने के लिए राज्य विशेष में गठबंधन होगा.