logo-image

सीमा पर कड़वाहट, पाक रेंजर्स को BSF नहीं खिलाएगी दिवाली की मिठाई

बीएसएफ ने कहा कि वह इस बार दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं होगा।

Updated on: 30 Oct 2016, 09:23 AM

highlights

  • सीमा सुरक्षा बल का अहम फैसला
  • अटारी बाघा बॉर्डर पर पाक रेंजर्स के साथ नहीं होगा मिठाइयों का आदान-प्रदान
  • सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान

नई दिल्ली:

सीमा पर पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को विफल कर रहे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाक को उसी की भाषा में जवाब देने का फैसला किया है। बीएसएफ ने कहा कि वह इस बार दिवाली के अवसर पर पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं होगा।

हर बार बीएसएफ और पाकिस्तानी आर्मी के बीच दिवाली और अन्य अवसरों पर मिठाईयों का आदान प्रदान होता है। लेकिन इस बार सीमा पर तनाव को देखते हुए बीएसएफ ने नहीं मिलने का फैसला किया है। पाक आर्मी और बीएसएफ की अटारी-बाघा सीमा पर मुलाकात होती है।

पाकिस्तान से आये आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को सेना के शिविर में हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। जिसका जवाब भारत ने 28-29 सितंबर की रात को सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। 

और पढ़ें: LoC पर सर्जिकल स्ट्राइक, वाघा पर बीटिंग रिट्रीट हुआ बंद

और पढ़ें: वाघा बॉर्डर पर 'बीटिंग रिट्रीट' के वक्त पाकिस्तानियों ने भारत की तरफ फेंके पत्थर