logo-image

बीएसएफ ने राजौरी में आतंकी घुसपैठ को किया नाकाम, एक आतंकवादी मार गिराया

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया है।

Updated on: 21 Feb 2017, 11:59 PM

नई दिल्ली:

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और कार्रवाई में एक आतंकवादी को मार गिराया है।

बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि 20 और 21 फरवरी को आधी रात को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास लगाए गए बाड़ के पास बीएसएफ के जवानों ने 3-4 आतंकियों की कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गई जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ और आतंकियों के बीच करीब 30 मिनट तक भीषण मुठभेड़ चली। थोड़ी देर बाद दूसरी ओर से गोलियां चलने की आवाज बंद हो गई।

सुबह होने के बाद तलाशी ली गई जिसके बाद बीएसएफ के दल को एक आतंकवादी का शव और उसके पास से एक एके 47 रायफल, छह मैगजीन और रात के दौरान देखने में मदद करने वाला एक मोनोक्युलर नाइट विजन उपकरण मिला।

अधिकारियों ने बताया कि इनके अलावा एक काले बैग में एक अन्य एके मैगजीन, सूखे मेवे और फलों का रस मिला।
अधिकारियों ने कहा, "ऐसा समझा जाता है कि बाकी आतंकी पहाड़ और घने जंगल का फायदा उठाकर सीमा के दूसरी ओर भाग गए। सतर्क जवानों ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी।"

इन आतंकियों के पास से एक एके-56, 16 मैगज़ीन्स, 267 एके लाइव एमु्युनिशन, 89 एके ईएअफसी, एक रेडियो सेट, एक दूरबीन, 5 ग्रेनेड 3 वायर कटर के अलावा कई हथियार और टूल्स पाए गए।

बीएसएफ का कहना है कि जिस तरह से भारी मात्रा में हथियार इनके पास से मिला है, उससे साफ है कि वो एक बड़ी योजना बनाकर आए थे।

और पढ़ें: मायावती ने साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी पहले बीजेपी शासित राज्यों में बनवाएं श्मशान

और पढ़ें: RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी का ऐलान '99 रुपए में एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप देंगे'

और पढ़ें: स्मृति ईरानी मार्कशीट मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने सीआईसी के आदेश पर लगाई रोक