logo-image

Breaking News : देहरादून स्‍टेशन पर दून एक्‍सप्रेस की टक्‍कर से टूटा प्‍लेटफॉर्म

स्‍टेशन सुपरिंटेंडेंट ने कहा- लोको पायलट बैक करते समय ब्रेक नहीं ले पाया और यह हादसा हो गया.

Updated on: 24 Feb 2019, 10:23 AM

नई दिल्ली:

उत्‍तराखंड के देहरादून स्‍टेशन पर 13009/13010 दूर एक्‍सप्रेस बैक होते समय प्‍लेटफॉर्म के एक हिस्‍से को तोड़ दिया. इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. स्‍टेशन सुपरिंटेंडेंट ने कहा- लोको पायलट बैक करते समय ब्रेक नहीं ले पाया और यह हादसा हो गया. गनीमत थी कि हादसे के समय ट्रेन में कोई पैसेंजर नहीं था. उन्‍होंने कहा- हादसे को लेकर कार्रवाई की जाएगी.

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

पटना में बाइक सवार बदमाशों ने व्‍यवसायी को गोलियों से भूना
बिहार की राजधानी पटना के फ्रेजर रोड पर पाल स्‍वीट्स के मालिक पुरुषोत्‍तम गुप्‍ता को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस वारदात की जांच कर रही है.


Bihar: Purshottam Gupta, owner of Pal Sweets on Frazer road in Patna shot dead by bike borne assailants late last night.Police begin investigation pic.twitter.com/tk3wK1GKbx



calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पुलवामा हमले पर पाकिस्तान को लिया आड़े हाथ


पुलवामा हमले को लेकर एआईएमआईएम के नेता असदुद़्दीन ओवैसी ने पाकिस्‍तान पर करारा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा, पुलवामा हमले में पाकिस्‍तान सरकार, वहां की आईएसआई और सेना का सीधा हाथ है. हमले की जिम्‍मेदारी लेने वाले जैश-ए-मोहम्‍मद नहीं जैश-ए-शैतान हैं. उन्होंने 'मोहम्मद का सैनिक किसी व्यक्ति की हत्या नहीं करता, वह मानवता के प्रति दयालु है. तुम जैश-ए-शैतान, जैश-ए-इबलीस हैं. मजूद अजहर, तुम मौलाना नहीं हैं, तुम शैतान के शिष्य हो. यह लश्कर-ए-तैयबा नहीं है, यह लश्कर-ए-शैतान है.'


ओवैसी ने कहा कि 'हम पाकिस्तान के पीएम को बताना चाहेंगे कि वे टीवी के सामने बैठकर भारत को संदेश न दे, जो वे चाहते हैं. आपने इसे शुरू किया, यह पहला हमला नहीं था. पठानकोट, उरी और अब पुलवामा. हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कहना चाहते हैं अब आप अपने चेहरे से मासूमियत का नकाब निकाल दो.'

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में अगवा किए गए दो बच्चे उत्तर प्रदेश में मृत पाए गए


मध्य प्रदेश के चित्रकूट में 12 फरवरी को स्कूल बस से अगवा किए गए दो बच्चे उत्तर प्रदेश के बांदा में एक नदी में मृत पाए गए। दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.