मुंबई:
बॉम्बे हाई कोर्ट ने नरेन्द्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे हत्याकांड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और विशेष जांच टीम (SIT) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने जांच एजेंसी के द्वारा फाइल की गई स्टेटस रिपोर्ट को स्वीकार करने से इंकार कर दिया।
हाई कोर्ट ने दाभोलकर और पानसरे मर्डर केस में एक ही तरह की स्टेटस रिपोर्ट बार-बार पेश करने की आलोचना की है।
बता दें कि 20 अगस्त 2013 को महाराष्ट्र के 68 वर्षीय सामाजिक चिंतक और तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने की थी जब वे मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे थे।
वहीं इसी तरीके से 2015 में 81 वर्षीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नेता गोविंद पानसरे की हत्या हुई थी। इस घटना में उनकी पत्नी भी घायल हुई थीं।
और पढ़ें: खुलासा: 'कलबुर्गी की तरह हत्यारों को गौरी लंकेश के सिर पर गोली मारने को कहा गया था'
महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक नरेन्द्र दाभोलकर के परिवार वालों को उनकी हत्या के पांच साल बाद भी न्याय का इंतजार है।
इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा निगरानी की जा रही है। हालांकि कोर्ट की कई चेतावनियों और समयसीमा के बावजूद इस मामले में अब तक कोई बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है।
RELATED TAG: Bombay High Court, Cbi, Sit, Maharashtra, Mumbai, Narendra Dabholkar, Govind Pansare,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें