logo-image

कश्मीर में अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब की आतंकियों ने की हत्या, गोलियों से छलनी शव बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों ने सेना के जिस जवान औरंगजेब का अपहरण किया था उसकी हत्या कर दी गई है। गोलियों से छलनी जवान का शव मिला है।

Updated on: 15 Jun 2018, 07:52 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से आतंकियों ने सेना के जिस जवान औरंगजेब का अपहरण किया था उसकी हत्या कर दी गई है। गोलियों से छलनी जवान का शव मिला है।

सेना ने पुलवामा के गूसो इलाके से आरंगजेब का शव बरामद किया है। औरंगजेब पुंछ जिले का निवासी था और छुट्टी पर अपने घर गया था। घर से लौटते वक्त आतंकियों ने उसका अपहरण कर लिया था। अपहरण की सूचना मिलते ही सेना ने आरंगजेब को ढूंढने के लिए पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान चला रखा था।

औरंगजेब 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स का जवान था और इसकी पोस्टिंग शोपियां में ही थी।

और पढ़ें: भारत ने मालदीव के पूर्व राष्‍ट्रपति-चीफ जस्टिस को सज़ा देने पर जताई निराशा

इससे पहले भी आतंकियों ने सेना के जवान का अपहरण कर लिया था। पिछले साल आतंकियों ने दक्षिण कश्‍मीर के ही शोपियां से भारतीय सेना के एक अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर लिया था।

अपहरण के बाद आतंकियों ने उसकी हत्या कर दी थी। लेफ्टिनेंट फैयाज भी छुट्टियों पर घर आए थे।

और पढ़ें: यूपी में आंधी-तूफान ने ली 10 की जान, केरल में भारी बारिश से 3 लोगों की मौत, दिल्ली में सांस लेना दूभर