logo-image

माल्या की मदद और वाड्रा को इनकम टैक्स नोटिस पर राहुल दें जवाब: BJP

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि यूपीए के समय में किंग ऑफ गॉड कहे जाने वाले माल्या आज कह रहे हैं कि मुझे बैंक डिफॉल्ट केस का 'पोस्टर बॉय' बना दिया गया है।

Updated on: 27 Jun 2018, 02:38 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी ने विजय माल्या और रॉबर्ट वाड्रा मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

बीजेपी प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि यूपीए के समय में किंग ऑफ गॉड कहे जाने वाले माल्या आज कह रहे हैं कि मुझे बैंक डिफॉल्ट केस का 'पोस्टर बॉय' बना दिया गया है।

पात्रा ने कहा कि यह वही माल्या है जो 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शुक्रिया अदा किया था, आज उसकी भाषा पूरी तरह बदल गई है।

वहीं रॉबर्ट वाड्रा मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे फिर भी उन्‍होंने निवेश किया।

और पढ़ें- सेना प्रमुख रावत ने जम्मू-कश्मीर पर UN की रिपोर्ट को बताया 'प्रेरित'

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आक्रामक होते हुए हुए कहा, 'वाड्रा गोरखधंधे में लगे थे और पैसे न होने पर भी निवेश कर रह थे। आयकर विभाग ने अब उन्‍हें नोटिस दिया है। 2010-11 में रॉबर्ट वाड्रा ने असेसमेंट के आधार पे दिखाया था कि उनकी आमदनी मात्र 37 लाख रुपये थी और अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पाया है की 43 करोड़ रुपये उनकी आमदनी थी।'

पात्रा ने राहुल गांधी जी से सवाल पूछा, 'रॉबर्ट वाड्रा जिस प्रकार से इनकम टैक्स की चोरी कर रहे थे, इस पर उनका क्या कहना है?'

संबित ने कांग्रेस पर विजय माल्या से साठ-गांठ और पी चिदंबरम द्वारा उसकी मदद करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को जवाब देने को कहा है।

और पढ़ें- भगोड़ा विजया माल्या कर्ज़ चुकाने को तैयार, न्यापालिका से मांगा संरक्षण