logo-image

नाराज कार्यकर्ता ने काटी अपने हाथ की नस, अमित शाह को खून से लिखा पत्र

बीजेपी के नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने अमित शाह को अपने खून से पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

Updated on: 05 Aug 2018, 08:04 AM

उन्नाव:

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी के युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) को अपने खून से पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

आरोप है कि युवा मोर्चा में बाहरी लोगों को तवज्जो दी जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मोहान विधानसभा क्षेत्र निवासी हरीश महाराज पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अमित शाह और पूनम महाजन को पत्र लिखकर संगठन में उपेक्षा की शिकायत की है।

कार्यकर्ता ने लगातार उपेक्षा के चलते हाथ की नस काटकर अपने खून से पत्र लिखा।

और पढ़ें: ममता बनर्जी की बढ़ी मुश्किलें, NRC पर विवादित बयान देने पर एफआईआर दर्ज

हरीश महाराज ने कहा, '17 साल की उम्र से ही बीजेपी (BJP) से जुड़ा हुआ हूं। मैंने निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में ईमानदारी से जुड़कर पार्टी को मजबूत किया है। कई बार विधानसभा के सामने मैंने लाठी खाई व जेल भी गया। लेकिन पार्टी के युवा मोर्चा में बाहरी लोगों को तवज्जो दिया जा रहा है, जिससे मेरा मन दुखी हो गया है।'