logo-image

बीजेपी ने कहा- कैंब्रिज एनालिटिका की होगी जांच, पूनावाला ने कांग्रेस के दावों को बताया गलत

फेसबुक डेटा लीक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि सरकार इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है और इसकी जांच कराई जाएगी।

Updated on: 21 Mar 2018, 08:19 PM

नई दिल्ली:

फेसबुक डेटा लीक को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानबाजी शुरू हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि सरकार इस मामले को हल्के में नहीं ले रही है और इसकी जांच कराई जाएगी।

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व नेता शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस पर लगाए गए बीजेपी के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा है कि कांग्रेस का ये दावा कि ओवलेनो से उसके कोई संबंध नहीं हैं वो पूरी तरह से गलत हैं।

पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि राहुल गांधी को इस संबंध में सामने आकर उन सवालों के जवाब देना चाहिये जो उनसे पूछे गए हैं।

उन्होंने कहा, 'वर्तमान सरकार इसे हल्के में नहीं ले रही है। सरकार बिलकुल इसकी जांच कराएगी और सच सामने आएगा। राहुल गांधी को सामने आकर रखे गए सवालों के जवाब देना चाहिये।'

संबित पात्रा ने कांग्रेस मीडिया इंचार्ज रणदीप सुरजेवाला के उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी और जेडीयू ने इस कंपनी की सेवाएं ली थीं।

और पढ़ें: कांग्रेस का पलटवार, कहा- BJP फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री

उन्होंने कहा, 'बीजेपी के पास छुपाने के लिये कुछ भी नहीं है। मैं कहना चाहूंग कि जहां तक 2014 के अभियान की बात है उसके लिये 1,000 वेबसाइट और 10,000 लोगों ने श्रेय लेना चाहा था। हमने नामित कंपनी ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी जब उस पर बीजेपी का नाम इस्तेमाल करने का आरोप लगा।'

इधर कांग्रेस के पूर्व नेता शहज़ाद पूनावाला ने कांग्रेस के दावों को गलत करार देते हुए कहा है कि कंपनी कांग्रेस के संपर्क में थी।

पूनावाला ने कहा, 'मिस्टर सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस का कैंब्रिज एनालिटिका और उसके भारतीय पार्टनर ओवलेनो से कोई संबंध नहीं है। ये वही फर्म है जिस पर फेसबुक का डेटा चुराने का आरोप है। उनका ये दावा पूरी तरह से गलत है।'

उन्होंने कहा, 'इसके पुख्ता सबूत हैं कि राहुल गांधी और उनकी टीम ओवलेनो के अमरीश त्यागी से संपर्क में थी। अभी तक कुछ नहीं था लेकिन आज कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के मुद्दा उठाने के बाद लीपने-पोतने का काम शुरू हो गया है।'

पूनावाला ने कहा, '2017 से ही कई बड़े अखबारों में रिपोर्ट्स आई हैं। अगर कोई संबंध नहीं था तो उस समय इन्होंने क्यों नहीं संबंधों से इनकार किया। ओवलेनो के सीईओ 2011-12 में मुझसे संपर्क में थे और कांग्रेस से कुछ काम पाना चाहते थे।'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक डेटा लीक मामले में फेसबुक को जहां चेतावनी दी है वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सफाई भी मांगी है।

रविशंकर प्रसाद ने सवाल पूछा है कि क्या कांग्रेस पार्टी अब चुनाव जीतने के लिए डेटा चोरी और छेड़छाड़ की मदद लेगी?

उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा, 'कैंब्रिज एनालिटिका का राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्रोफाइल से क्या संबंध है ?'

कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के करीब 5 करोड़ यूजर्स के डेटा चुराने का आरोप है।

और पढ़ें: ISI सिख युवकों को भारत के खिलाफ दे रहा आतंक की ट्रेनिंग: सरकार