logo-image

गुजरात विधानसभा में BJP पहुंची '100' के आंकड़े पर, मिला निर्दलीय विधायक का समर्थन

गुजरात में बीजेपी विजय रुपाणी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही उसने 100 सीटों का आंकड़ा भी प्राप्त कर लिया है। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है।

Updated on: 22 Dec 2017, 06:37 PM

नई दिल्ली:

गुजरात में बीजेपी विजय रुपाणी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। इसके साथ ही उसने 100 सीटों का आंकड़ा भी प्राप्त कर लिया है। एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बीजेपी को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है।

कांग्रेस से बगावत कर लुनावाड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले रतन सिंह राठौड़ ने गुजरात क् राज्यपाल ओपी कोहली को पत्र बीजेपी को अपने समर्थन की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी मुख्यालय आकर विधायक दल की बैठक में हिस्सा भी लिया है।

राठौड़ ने कहा, 'मैनें बिना शर्त बीजेपी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैनें बीजेपी को बाहरी समर्थन दिया है और अभी तक पार्टी में शामिल नहीं हुआ हूं।'

राज्यपाल को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि वो बीजेपी सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे हैं। राठौड़ महिसागर जिला पंचायत में कांग्रेस के सदस्य थे लेकिन टिकट न दिये जाने पर उन्होंने बगावत कर दी थी।

और पढ़ें: रुपाणी को दोबारा गुजरात की कमान, नितिन पटेल बनेंगे डिप्टी सीएम

राठौड़ ने कहा, 'मैने कांग्रेस से टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्होंने नहीं दिया तो मुझे निर्दलीय चुनाव लड़ना पड़ा।'

राठौड़ उन दो विधायकों में से हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे हैं।

हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में बीजेपी ने 182 सीटों की गुजरात विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि कांग्रेस 77 सीटों पर जीती है।

और पढ़ें: विजय रुपाणी दोबारा बने गुजरात के सीएम, जानें उनके बारे में