logo-image

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की जींद में हुंकार रैली आज, मिशन 2019 की है तैयारी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को हरियाणा के जींद जिले में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के मिशन का आगाज करने जा रहे हैं।

Updated on: 15 Feb 2018, 11:05 AM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को हरियाणा के जींद जिले में 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के मिशन का आगाज करने जा रहे हैं।

अमित शाह अपने दौरे पर बीजेपी के जींद जिला कार्यालय का उद्घाटन और 15 अन्य जिला कार्यालयों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही वे दूसरे कार्यक्रम के तहत जींद में ही युवा हुंकार रैली को भी संबोधित करने वाले हैं।

शाह की रैली के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुद बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया था। जींद में शाह की अगुवाई में 1 लाख बाइकों की रैली निकाली जाएगी। इसके लिए 42 अर्दधसैनिक बलों की कंपनियों को तैनात किया गया है।

एक लाख बाइकों की रैली के लिए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने राज्य सरकार से जवाब मांगा था जिसमें इस तरह की रैलियों से प्रदूषण समस्या की तरफ संकेत दिया गया था।

एनजीटी ने एक याचिकाकर्ता के हलफनामे पर राज्य सरकार से जवाब मांगा था।

बता दें कि इससे पहले जाट नेताओं ने भी अमित शाह की रैली के विरोध में रैली करने की घोषणा की थी लेकिन खट्टर के आश्वासन के बाद फैसले को जाट नेताओं ने वापस ले लिया।

गौरतलब है कि फरवरी 2016 में हुए जाट आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा के बाद नेताओं पर दर्ज किये गए मामलों को वापस लेने की मांग जाट नेता कर रहे थे।

और पढ़ें: PNB में अरबों की धोखाधड़ी, ED-CBI ने दर्ज की FIR, 10 अधिकारी निलंबित