logo-image

बीजेपी सांसद विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- ताजमहल पहले शिव मंदिर था

विनय कटियार ने बुधवार को कहा कि ताजमहल पहले भगवान शिव का मंदिर था जिसपर मुगल बादशाह शाहजहां ने कब्जा किया था।

Updated on: 18 Oct 2017, 03:13 PM

highlights

  • संगीत सोम के ताजमहल पर बयान के बाद शुरू हुआ विवाद
  • विनय कटियार ने कहा- पहले शिव मंदिर था ताजमहल, अब भी देवी-देवताओं के चिह्न

नई दिल्ली:

ताजमहल पर मचे घमासान के बीच अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनय कटियार ने विवादित बयान दिया है।

विनय कटियार ने बुधवार को कहा कि ताजमहल पहले भगवान शिव का मंदिर था जिसपर मुगल शहंशाह शाहजहां ने कब्जा किया था। यही नहीं, विनय कटियार ने कहा कि मुगलों ने देव स्थानों को तोड़ने का काम किया और ताजमहल में अब भी देवी-देवताओं के चिह्न हैं।

विनय कटियार के मुताबिक, 'मुगलों ने हमारे देव स्थानों को तोड़ने का काम किया। ताजमहल हिंदू मंदिर है, वहां, देवी-देवताओं के सारे चिह्न हैं।'

विनय कटियार के अनुसार, 'वहां ऊपर से पानी टपकता है जो शिव लिंग पर टपकता था, उस शिव लिंग को हटा कर वहां मजार बना दी गई।'

यह भी पढ़ें: अलीगढ़: BJP विधायकों पर लगा लिंग जांच करने वाले डॉक्टर्स को बचाने का आरोप

गौरतलब है कि बीजेपी सांसद संगीत सोम ने हाल ही में ताजमहल को भारतीय संस्कृति पर धब्बा बताकर विवाद पैदा कर दिया था। हालांकि, बाद में संगीत सोम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें ताजमहल से कोई परेशानी नहीं है कि लेकिन जिन्होंने उसे बनाया, उनका निशाना उन पर था।

इस बयान के एक दिन बाद ही योगी आदित्यनाथ ने सफाई दी कि वह संगीत सोम से इत्तेफाक नहीं रखते और ताजमहल तथा लाल किला भारतीय संस्कृति के हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने पेश किया 'लाइव लोकेशन' फीचर, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल