logo-image

इमरान के न्योते पर भारत में रार, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शपथग्रहण में जाने वालों को बताया आतंकी

पाकिस्तान में नई सरकार और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और अभिनेता आमिर खान को निमंत्रण मिलने के बाद देश में राजनीति विवाद छिड़ गया है।

Updated on: 02 Aug 2018, 07:06 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में नई सरकार और नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों और अभिनेता आमिर खान को निमंत्रण मिलने के बाद देश में राजनीति विवाद छिड़ गया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान के होने वाले नए पीएम इमरान खान को मोहम्मद गौरी बताते हुए उनके शपपग्रहण में शामिल होने वालों को आतंकी करार दे दिया है। स्वामी ने कहा, 'जो भी शपथग्रहण समारोह में जाएगा उन्हें आतंकी माना जाएगा।' यह बयान उन्होंने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए दिया।

गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्ट आई है कि पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गज क्रिकेटर रह चुके सुनील गावस्कर, कपिल देव, नवजोत सिंह सिद्धू और वहां लोकप्रिय अभिनेता आमिर खान को आने का न्योता दिया है।

न्योते को लेकर कांग्रेस नेता सिद्धू ने इसे बड़ा सम्मान बताया है। उन्होंने कहा, 'इमरान (Imran Khan) ने राजनीति में मुश्किलों के बीच से निकलकर अपना मुकाम बनाया है। मैं उन्हें एक आशा कि किरण के तौर पर देखता हूं।'

और पढ़ें: इमरान ख़ान के शपथग्रहण में जाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- सरकार और देश के विदेश नीति का सम्मान लेकिन यह व्यक्तिगत निमंत्रण

उन्होंने न्योते को ख़ुद के लिए बड़ा सम्मान बताते हुए कहा, 'यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। उन्होंने शपथ ग्रहण सामारोह के लिए मुझे व्यक्तिगत न्योता दिया है राजनीतिक नहीं।'

सिद्धू ने कहा, 'मैं सरकार और देश के विदेश नीति का सम्मान करता हूं लेकिन यह व्यक्तिगत निमंत्रण है। मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी और कलाकार ही दोनों देशों के बीच की बाधाओं को ख़त्म कर सकते हैं।'

और पढ़ें: संसद में बिना वोट के हटाया जा सकता है आर्टिकल 35A और 370: सुब्रमण्यम स्वामी

वहीं भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल देव ने कहा है कि अगर उन्हें न्योता मिलता है तो वो निश्चित तौर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। हालांकि आमिर खान ने ऐसा कोई भी न्यौता मिलने से इनकार किया है।