logo-image

शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़कर जाने वाली अफवाहों को किया खारिज, कहा- BJP छोड़ कहीं नहीं जाउंगा

बीजेपी नेता और पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को पटना में आयोजित हुए ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में पार्टी को छोड़कर जाने को लेकर उठ रही तमाम अटकलों को नकार दिया है।

Updated on: 21 Apr 2018, 06:55 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी नेता और पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को पटना में आयोजित हुए ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में पार्टी को छोड़कर जाने को लेकर उठ रही तमाम अटकलों को नकार दिया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह पार्टी छोड़कर कहीं भी नहीं जा रहे हैं।

शत्रुघ्न सिन्हा कहा, 'ऐसी अफवाहें थीं कि मैं पार्टी छोड़ दूंगा क्योंकि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मुझे टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन, मैं आज यह साफ कर दे रहा हूं कि मैं यहीं रहने वाला हूं और कहीं भी नहीं जा रहा हूं।'

यह भी पढ़ें: यशवंत सिन्हा ने बीजेपी छोड़ी, कहा- लोकतंत्र खतरे में है

हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा की ओर से आयोजित इस ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ भी की।

गौरतलब है कि शनिवार को आयोजित इस ‘राष्ट्रमंच’ अधिवेशन में यशवंत सिन्हा ने बीजेपी को अलविदा कह पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा कि वह भविष्य में किसी भी पद के लिए दावेदार नहीं होंगे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है।

बता दें कि इस अधिवेशन में बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा, जेडीयू के उदय नारायण चौधरी, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और आशुतोष शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: आतंकियों की मदद से देश को तोड़ने की कोशिश: राजनाथ