logo-image

उदित राज की मांग, दलितों को मिले क्रिकेट टीम में आरक्षण

उदित राज ने कहा कि जिस तरह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में पांच काले खिलाड़ियों के लिए आरक्षण का प्रावधान है उसी तरह यहां भी होना चाहिए।

Updated on: 16 Nov 2016, 09:01 AM

highlights

  • 'राष्ट्रीय टीमों में आरक्षण के लिए पीएम और राष्ट्रपति खत लिखेंगे'
  • उदित राज की मांग भारतीय सेना में होनी चाहिए दलित रेजीमेंट

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद उदित राज ने भारतीय क्रिकेट टीम में दलित खिलाड़ियों के लिए आरक्षण की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम में पांच काले खिलाड़ियों के लिए आरक्षण का प्रावधान है उसी तरह यहां भी होना चाहिए।

उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद उदित राज ने कहा कि वे राष्ट्रीय स्पोर्ट्स टीमों में दलितों को आरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खत लिखेंगे। उन्होंने कहा कि न सिर्फ क्रिकेट में बल्कि सभी राष्ट्रीय टीमों में दलितों को आरक्षण मिलना चाहिए।

उदित राज ने आर्मी में दलितों के आरक्षण को लेकर कहा कि जिस तरह सेना में जाट, सिख और राजपूत रेजीमेंट है, उसी तरह दलित रेजीमेंट भी होनी चाहिए।