logo-image

छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में बीजेपी सांसद कमला देवी पाटले घायल, अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीजेपी की सांसद कमला देवी पाटले रविवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गई जब उनकी गाड़ी ट्रैक्टर के पीछे से घुस गई।

Updated on: 07 Jan 2018, 06:04 PM

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बीजेपी की सांसद कमला देवी पाटले रविवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गई जब उनकी गाड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई। 51 साल की पाटले को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और मामूली चोटें आईं है।

खबर के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वह दोपहर के बाद अपनी एसयूवी कार से रायपुर जा रहीं थीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुर से 80 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार बाईपास रोड पर उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया जिससे यह हादसा हुआ।

और पढ़ें: महबूबा की अपील, कश्मीर के शांति के लिए बात करें भारत-पाकिस्तान

बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दश ने बताया, 'इस हादसे में कमला देवी पाटले के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है और उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वहां पर कोई और वाहन नहीं था।

अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर और सांसद के पति समेत चार अन्य लोग गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे वे सभी सलामत हैं।

एसपी ने कहा, ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है, और कहा कि ट्रैक्टर के ड्राइवर का पता लगाया जा रहा हैं जो मौके से भाग गया।

उन्होंने कहा इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

और पढ़ेंः 'मिशन पूर्वोत्तर' पर अमित शाह, कहा-त्रिपुरा में माणिक 'सरकार' की उल्टी गिनती शुरू