logo-image

बीजेपी सांसद का विवादित बयान, कहा- जो धर्म परिवर्तन करें उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित करना चाहिए

बस्तर से बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो लोग (खासकर आदिवासी) धर्म परिवर्तन करते हैं उन्हों सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए।

Updated on: 16 Jul 2018, 11:09 AM

बस्तर:

छत्तीसगढ़ के बस्तर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद दिनेश कश्यप ने एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि जो लोग (खासकर आदिवासी) धर्म परिवर्तन करते हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए।

दिनेश कश्यप ने कहा, 'धर्म परिवर्तन एक बड़ी समस्या है। वे आदिवासी जिन्होंने अपना धर्म बदला है, उन्हें विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।'

बाद में बीजेपी सांसद ने अपने बयान का बचाव भी किया और उसे सही ठहराया।

दिनेश कश्यप ने कहा, 'यह मेरे अपने विचार हैं। जो अपना धर्म परिवर्तन करते हैं उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित करना चाहिए। मेरा मानना है कि इसे लागू किया जाना चाहिए। ऐसे नियम लाए जाने से इस प्रकार (धर्म परिवर्तन) के मामलों में कमी आएगी।'

बता दें कि बस्तर जिला छत्तीगढ़ में नक्सलियों का सबसे प्रभावशाली इलाका है जो विकास के मायनों में काफी पिछड़ा भी है।

बीजेपी सांसद का यह बयान झारखंड पुलिस द्वारा 16 धर्म उपदेशकों की गिरफ्तारी के बाद आया है जो कथित तौर पर स्थानीय निवासियों के ईसाई धर्म में बदलने की कोशिश कर रहे थे।

सभी 16 लोगों का नाम धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत दर्ज किया गया है जो पिछले साल ही लागू किया गया था।

और पढ़ें: जल प्रलयः कहीं फटा बादल तो कहीं हुआ भूस्खलन, कई लोगों की मौत