logo-image

बीजेपी सांप्रदायिक नहीं, टीएमसी को उसके बिना नहीं मिलती सफलता: मुकुल राय

मुकुल राय ने कहा कि शुरुआती दिनों में बीजेपी के समर्थन के बिना टीएमसी सफलता का स्वाद नहीं चख पाती। राय ने हालांकि खुद के बीजेपी में शामिल होने की लग रही अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया।

Updated on: 05 Oct 2017, 05:50 AM

highlights

  • तृणमूल कांग्रेस ने पिछले महीने मुकुल राय को किया था निलंबित
  • मुकुल राय पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप
  • टीएमसी की स्थापना से पहले से जुड़े थे ममता बनर्जी के साथ, पार्टी में नंबर दो की थी छवि

नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित सांसद मुकुल राय ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को धर्मनिरपेक्ष पार्टी करार दिया।

साथ ही मुकुल राय ने कहा कि शुरुआती दिनों में बीजेपी के समर्थन के बिना टीएमसी सफलता का स्वाद नहीं चख पाती।

राय ने कोलकाता में पत्रकारों से कहा, 'मैं बीजेपी को सांप्रदायिक ताकत नहीं मानता। यह धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। अगर यह सांप्रदायिक होती इसे चुनाव आयोग से मान्यता ही नहीं मिलती। जब टीएमसी बनी को इसने बीजेपी के साथ गठबंधन किया। अगर पश्चिम बंगाल में 2001 में हुए चुनाव के दौरान के कुछ महीनों को छोड़ दें तो यह गठबंधन 1998 से 2006 तक था।'

राय के मुताबिक, 'तब किसी ने बीजेपी को सांप्रदायिक नहीं कहा लेकिन फिर आप (टीएमसी) अचानक अपनी सोच कैसे बदल देते हैं?'

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार नहीं सुलझा पा रही किसानों और युवाओं की समस्या, कांग्रेस 6 महीने में निकालेगी सामाधान: राहुल

साथ ही राय ने कहा कि अगर शुरुआती वर्षों में बीजेपी का साथ नहीं मिलता तो टीएमसी सफलता का स्वाद कभी नहीं चख पाती। राय के अनुसार, '1998 का लोकसभा चुनाव हो या फिर 1999 का, यह बीजेपी से गठबंधन ही था जिसने टीएमसी को शुरुआती वर्षों में सफलता दिलाई।'

राय ने हालांकि खुद के बीजेपी में शामिल होने की लग रही अटकलों पर कोई जवाब नहीं दिया।

तय कार्यक्रम के अनुसार मुकुल राय को इस हफ्ते के आखिर में दिल्ली जाना है जहां वह राज्य सभा और टीएमसी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मदरसों में राष्ट्रगान: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर लगाई मुहर

बता दें कि ममता बनर्जी के बाद पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले मुकुल राय को हाल में टीएमसी ने 'पार्टी विरोधी गतिविधि' में शामिल होने के आरोप में छह साल के लिए निलंबित कर दिया है।

टीमसी के शीर्ष नेतृत्व ने 25 सितंबर को उन्हें पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया था। इसके बाद मुकुल राय ने कहा था कि वह दुर्गा पूजा के बाद पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

यह भी पढ़ें: PHOTOS: अनुष्का शेट्टी की इन तस्वीरों का टॉलीवुड के साथ बॉलीवुड भी है दीवाना