logo-image

यशवंत सिन्हा और गिलानी की मुलाकात पर बोली बीजेपी, पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं

घाटी में अशांत स्थिति रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को गिलानी से मुलाकात की।

Updated on: 25 Oct 2016, 04:54 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा ने कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बीजेपी ने यशवंत सिन्हा से दूरी बना ली है। बीजेपी ने कहा कि पार्टी का इससे कुछ लेनादेना नहीं है।

घाटी में अशांत स्थिति और कई दिनों से कर्फ्यू लगे रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मंगलवार को गिलानी से मुलाकात की।

इस मुलाकात से दूरी बनाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'यह बीजेपी का शिष्टमंडल नहीं है। बीजेपी का इससे कुछ भी लेनादेना नहीं है।'

श्रीकांत ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबरें आई कि यह बीजेपी का शिष्टमंडल था जो पूरी तरह से गलत है। इस मुलाकात के बाद सिन्हा ने भी कहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत पहल थी।