logo-image

राम मंदिर पर राजनीति तेज, बीजेपी ने कहा- अमित शाह ने नहीं की थी कोई ऐसी बात

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि साल 2019 तक अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा।

Updated on: 14 Jul 2018, 01:40 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन सभी मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया गया था कि अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि साल 2019 तक अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा।

बीजेपी की तरफ से कहा गया है कि ऐसा कोई मुद्दा एजेंडे में शामिल ही नहीं था।

पहले ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को हैदराबाद में एक बैठक में भरोसा दिलाया था कि साल 2019 में अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा।

अमित शाह के दावों पर मीडिया रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर राम मंदिर का मुद्दा गर्मा गया जिसके बाद बीजेपी ने इसपर सफाई देते हुए इनसे इनकार कर दिया।

और पढ़ें: 2019 से पहले साम्प्रदायिक तनाव पैदा हुआ तो कांग्रेस ज़िम्मेदार: बीजेपी

गौरतलब है कि अमित शाह की मीटिंग को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पी शेखरजी ने मीडिया को बताया था कि यह मीटिंग तेलंगाना राज्य के पार्टी कार्यालय में हुई थी।

उन्होंने बताया कि अमित शाह ने घटनाक्रम को देखते हुए विश्वास जताया था कि अगले आम चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।

और पढ़ें: जेटली का तंज- कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ नारा दिया, मोदी ने संसाधन