logo-image

राहुल गांधी के तंज पर स्मृति ने कहा - 'खुदगर्ज', ट्वीट कर ऐसे दिया जवाब

चुनावी माहौल को देखते हुए देश की सबसे बड़ी पार्टियों में तकरार साफ दिखाई दे रही है। बीजेपी बार-बार राहुल गांधी पर पर निशाना साध रही है तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर रही है।

Updated on: 14 Oct 2017, 07:20 PM

New Delhi:

हाल में आए हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में भारत के 100वें नंबर की रैंकिंग पर राहुल गांधी के तंज पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया है। 

राहुल के ट्वीट पर पलटवार करते हुए स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, 'ऐ सत्ता की भूख- सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।'

बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके दुष्यंत कुमार की मशहूर पंक्तियां ट्वीट की थी।

राहुल ने इस ट्वीट में लिखा था, 'भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ। आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दआ। - दुष्यंत कुमार' इस लाइन के साथ उन्होंने एक न्यूज लिंक भी शेयर किया है जिसमें हंगर इनडेक्स की खबर दी हुई है।

और पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीते दिनों की बात, 20 विश्वविद्यालयों को मिलेंगे 10,000 करोड़ रुपये

इसके बाद स्मृति ने ट्वीट किया, 'ऐ सत्ता की भूख सब्र कर, आंकड़े साथ नहीं तो क्या..खुदगर्जों को जमा कर, मुल्क की बदनामी का शोर तो मचा ही लेंगे।

और पढ़ें: बीजेपी पर कांग्रेस के आरोप के बीच वरुण गांधी बोले, चुनाव आयोग बिना दांतों वाला बाघ