logo-image

वसुंधरा की गौरव-यात्रा में लगा ब्रेक, कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज

राठौड़ ने कहा, 'कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक पूर्व मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगाए। इसलिए हमें पता है कि यह किसने शुरू किया।'

Updated on: 27 Aug 2018, 08:45 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा के दौरान जोधपुर में पथराव और काले झंडे दिखाने की हाल की घटनाओं को लेकर राज्य में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच तकरार तेज हो गई है। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता और राज्य के मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने यात्रा को बाधित करने की घटना को अभूतपूर्व बताया और कहा कि यह स्पष्ट है कि इसके पीछे कौन लोग हैं।

राठौड़ ने कहा, 'कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक पूर्व मुख्यमंत्री के पक्ष में नारे लगाए। इसलिए हमें पता है कि यह किसने शुरू किया।'

उन्होंने आगे कहा, 'यात्रा को मिल रहे भारी समर्थन और साथ ही राजपूत और अन्य समुदायों की तरफ से मिले समर्थन के वादे से कांग्रेस परेशान हो गई है।'

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हालांकि इन आरोपों को नकार दिया है। गहलोत ने कहा, 'पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि वहां पथराव हुआ था या नहीं। मुझे यह भी पता चला है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए थे।'

उन्होंने कहा, 'मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं। हमारी पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हमसे कहा है कि हमें हिंसा से दूर रहना है।'

और पढ़ें: राजस्थान: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम वसुंधरा राजे चल सकती है बड़ा दांव, 80 लाख वोट होंगे प्रभावित, यह है पूरा प्लान

गहलोत ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के दौरे के दौरान झुंझुनू में भी उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे। इससे पता चलता है कि जनता उनसे नाराज है।'