logo-image

बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला, पूछा- किंगफिशर में राहुल की कितनी है हिस्सेदारी

पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी आप बताएं कि विजय माल्या के गुड टाइम्स में आपकी हिस्सेदारी कितनी है।

Updated on: 13 Sep 2018, 02:28 PM

नई दिल्ली:

भगोड़े विजय माल्या और कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि एक बार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रेस से कहा था हम लोगों को किगफिशर को मुश्किलों से निकलना होगा. आखिर किंगफिशर के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है? पात्रा ने कहा कि विजय माल्या सिविल एविएशन स्टैंडिंग समिति का सदस्य भी था.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि माल्या मनमोहन सिंह के साथ चाय पर मीटिंग किया और बाद में लोन पास करवाने में मदद के लिए दिलाने के लिए धन्यवाद पत्र लिखा.

पात्रा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी आप बताएं कि विजय माल्या के गुड टाइम्स में आपकी हिस्सेदारी कितनी है. किंगफिशर एयरलाइन्स विजय माल्या का था या राहुल गांधी और सोनिया गांधी का था.

इसे भी पढ़ेंः बाबा रामदेव की पतंजलि ने लॉन्‍च किया सबसे सस्ता दूध, ये 5 उत्‍पाद भी बाजार में उतारे

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पहली चिठ्टी  2010 की है, रिजर्व बैंक ने स्टेट बैंक को लेटर लिखा और विजय माल्या के लोन को पुनर्गठन की बात की जाती है. मार्च 2012, में भी रिजर्व बैंक ने फिर स्टेट बैंक को लेटर लिखा.