logo-image

फोर्टिस हेल्थकेयर के संस्थापक दोनों भाइयों ने बोर्ड से दिया इस्तीफा

फोर्टिस हेल्थकेयर के संस्थापक और अरबपति दो भाई मलविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में देर रात की गई फाइलिंग के दौरान इसकी घोषणा की गई।

Updated on: 09 Feb 2018, 04:34 PM

नई दिल्ली:

फोर्टिस हेल्थकेयर के संस्थापक और अरबपति दो भाई मलविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में देर रात की गई फाइलिंग के दौरान इसकी घोषणा की गई।

दोनों भाइयों ने संयुक्त इस्तीफे में लिखा, 'हमें विश्वास है कि ये बेहतर प्रशासन के हित में होगा। हम संस्था को किसी भी बोझ से मुक्त करना चाहते हैं जो संस्थापकों से जुड़ी हो।'

दोनों भाइयों का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब दिल्ली हाई कोर्ट ने जापानी कंपनी दाईची से 3,500 करोड़ के मामले में अंतरराष्ट्रीय कानूनी लड़ाई को बरकरार रखा है।

दोनों भाइयों ने कहा है कि उनके इस्तीफे से कानूनी लड़ाई में कंपनी को फायदा मिलेगा।

दोनों भाई दवा बनाने वाली कंपनी रैबैक्सी के भी संस्थापक थेष उन्होंने अपना हिस्सा जापानी दवा बनाने वाली कंपनी को 2.4 बिलियन डॉलर में बेच दिया था।

और पढ़ें: अमेरिका में एक बार फिर शटडाउन, सीनेट में पारित नहीं हुआ बिल