logo-image

बिलकिस बानो केसः सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से 6 हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

गुजरात सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना था, लेकिन उसने समय मांग लिया। जिसके बाद कोर्ट ने छह हफ्ते का समय दिया।

Updated on: 24 Nov 2017, 11:56 AM

नई दिल्ली:

गुजरात के बिलकिस बानो रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट अब जनवरी के पहले हफ्ते में सुनवाई करेगा। बिलकिस बानो ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि दंगों के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दोषी पुलिसवालों को दोबारा नौकरी पर बहाल न किया जाए।

मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को छह हफ्ते का समय दिया है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुजरात सरकार से पूछा था कि क्या इन लोगों के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई हुई है।

इस मामले में गुजरात सरकार को आज सुप्रीम कोर्ट में जवाब देना था, लेकिन उसने समय मांग लिया। जिसके बाद कोर्ट ने छह हफ्ते का समय दिया।

इससे पहले इस मामले में दोषी अधिकारी आर एस भगोरा ने अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर कर बंबई हाई कोर्ट ने उस फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसमें उन्हें दोषी करार दिया गया था।

3 मार्च 2002 को गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस के साथ दाहोद के पास देवगढ़-बरिया गांव में दंगाइयों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था।

इसके बाद बिलकिस और उनके परिवार के सदस्यों पर उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था, जिससे उनके परिवार के कई सदस्यों की मौत हो गई थी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें