logo-image

बिहार: गया के एक सरकारी स्कूल के सामने मिले 2 जिंदा बम, मचा हड़कंप

बिहार के गया जिले में एक स्कूल के बाहर दो देशी बम मिलने की घटना से हड़कंप मच गया है।

Updated on: 19 Feb 2018, 03:44 PM

नई दिल्ली:

बिहार के गया जिले में एक स्कूल के बाहर दो देशी बम मिलने की घटना से हड़कंप मच गया है। हालांकि स्कूल को खाली करा लिया गया है और मौके पर पुलिस ने घेरा हुआ है।

परैया पुलिस ने स्कूल पहुंचकर बम का निरीक्षण किया है और निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है।

बम निरोधक दस्ते की टीम इसे निष्क्रिय करने में जुटी है।

आपको बता दें कि गया के परैया में एक सरकारी स्कूल के मेन गेट के बाहर दो जिंदा देशी बम मिले हैं जिसमें एक टिफिन बम और एक गोला बम है।

गौरतलब है कि इसी स्कूल में ही कुछ दिनों पहले बम रखा गया था जिसे एक छात्र ने देख लिया था और प्राचार्य को बताया था। जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और बम को निष्क्रिय किया गया।

पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने यह बम स्कूल को उड़ाने के लिए लगाया था। दोनों बम को स्कूल के गेट की ग्रिल से बांधकर रखा गया था।

इससे पहले बोधगया के महाबोधि मंदिर के पास दो जिंदा बम मिले थे जिसके दो दिन बाद ही यह घटना सामने आई है।

बोधगया मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा,'दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

यह भी पढ़ें: रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी के घर पर CBI का छापा, बैंक फ्रॉड मामले में केस दर्ज