logo-image

मोदी सरकार के 4 चार साल: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दी बधाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरकार के 4 साल पूरे होने पर बधाई दी है। हालांकि नीतीश कुमार ने सरकार के कामों की तारीफ नही की।

Updated on: 26 May 2018, 07:50 PM

पटना:

केंद्र में मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां एक ओर अपनी उपलब्धियां गिनाते नहीं थक रही, वहीं विपक्षी पार्टियां अलग-अलग तरीकों से सरकार पर तंज कस रही है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सरकार के 4 साल पूरे होने पर बधाई दी है। हालांकि नीतीश कुमार ने सरकार के कामों की तारीफ नही की।

नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सरकार के गठन के 4 साल पूरे होने पर बधाई। विश्वास है कि सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।'

इससे पहले पटना में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने मोदी सरकार के 4 साल के कार्यकाल पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया था।

नीतीश ने अप्रत्यक्ष रूप में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे का सवाल फिर से उठाया।

बता दें कि पिछले साल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से नाता तोड़ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी। जिसके बाद नीतीश कुमार पर बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लग रहा था।

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, 'चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार। मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार।'

और पढ़ें: मोदी सरकार के 4 साल: अखिलेश, तेजस्वी, राहुल ने ऐसे किए प्रहार, जानिए किसने क्या कहा...