logo-image

राम के आदर्श को पूरी दुनिया मानती है, वह सबके हैं: शाहनवाज हुसैन

रतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के बक्सर में मंगलवार को कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोतम हैं।

Updated on: 21 Nov 2017, 11:24 PM

New Delhi:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के बक्सर में मंगलवार को कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोतम हैं, उनके बताए रास्ते सबके लिए अहम हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने जीवन में उच्च मर्यादा स्थापित की थी, वे सबके हैं।

बक्सर में श्री सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में चल रहे 'सियपिय' कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पूरी दुनिया में इंडोनेशिया में भी भगवान श्रीराम की जीवनी पर आधारित रामलीला का मंचन होता है।

वहां के लोगों ने पूजा पद्धति भले ही बदली, लेकिन अपनी संस्कृति नहीं बदली।

और पढ़ें: चिंदबरम ने मूडीज़ रेटिंग सुधार को बताया यूपीए के कामों का नतीजा

उन्होंने कहा कि राम के आदर्श को पूरी दुनिया मानती है, यही कारण है कि पूरी दुनिया में रामकथा होती है।

इसके बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर अपनी-अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर तंज कसते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों में अध्यक्ष पद पर सिर्फ उनके घर के लोग ही काबिज होंगे।

उन्होंने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी की जीत तय है।

और पढ़ें: पहले चरण का चुनाव प्रचार सोमवार को होगा खत्म, बुधवार को मतदान