logo-image

भारत बंद के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस नेता, उज्जैन में पेट्रोल पंप तोड़ा

Bharat Bandh Live updates : 20 से ज्यादा राजनीतिक दलों ने कांग्रेस के इस कदम का समर्थन किया है। कांग्रेस के मुताबिक यह बंद सुबह 9 बजे से दिन में तीन बजे तक होगा।

Updated on: 11 Sep 2018, 03:15 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी और डॉलर की अपेक्षा रुपये की कीमत के विरोध में कांग्रेस का भारत बंद का असर देश भर में दिख रहा है। बंद समर्थक कई जगहों पर झंडा पोस्टर लेकर इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं। वहीं कई जगहों पर समर्थकों ने आगजनी और पथराव भी की। कांग्रेस के मुताबिक यह बंदी सुबह 9 बजे से 3 बजे शाम तक के लिए है। कांग्रेस के इस कदम को 20 से भी ज्यादा राजनीतिक पार्टियां समर्थन दे रही है।

कांग्रेस के इस ' भारत बंद ' को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), डीएमके, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जनता दल सेक्युलर, राष्ट्रीय लोकदल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, एमएनएस समेत करीब 20 से ज्यादा राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है।

Live Updates:

दिल्लीः राहुल गांधी ने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध रखी है।

दिल्लीः पीएम न तो किसानों के मुद्दे पर बोल रहे हैं और नहीं वह महिलाओं के साथ जारी हिंसा परः राहुल

भोपालः उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पम्प पर की तोड़फोड़

राजस्थानः बंद कराने के दौरान आपस मे भिड़े कोंग्रेसी नेता। दोनो तरफ जमकर चले लात घूंसे।

महाराष्ट्रः मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई में जबरन बंद कराए दुकान

दिल्लीः राहुल गांधी के साथ आए एनसीपी नेता शरद पवार और शरद यादव, मंच किया शेयर

छत्तीसगढ़ः रायपुर में सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

राजस्थानः बंद के दौरान सड़कें सुनसान, सड़कों पर पुलिस का पैदल मार्च

दिल्लीः राजघाट से रामलीला मैदान तक राहुल गांधी ने निकाला पैदल मार्च

गुजरातः भरुच में बंद के दौरान आगजनी, सड़कों पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

बिहारः अरवल में सड़कों पर उतरे वाम दलों के कार्यकर्ता, दुकानों को कराया बंद

तेलंगानाः सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

दिल्लीः राजघाट पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भारत बंद में लेंगे हिस्सा

पटनाः दानापुर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन 

इसे भी पढ़ेंः जानिए क्या है बोफोर्स घोटाला, आख़िर क्यों दोबारा आया चर्चा में...

आंध्र प्रदेशः झंडा बैनर लेकर सड़कों पर उतरे सीपीएम के कार्यकर्ता

बिहारः जहानाबाद में आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, पटरी पर किया आगजनी

उड़िसाः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, इंजन पर चढ़ कर किया विरोध प्रदर्शन

हालांकि दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस की इस बंदी से अपने आप को किनारा कर लिया है। वह इस बंदी में शामिल नहीं होंगे।

बंद को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, 'कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के विरोध में 'भारत बंद' का आह्वान किया। यह बंद अहिंसक होगा और हम सभी बिजनेसमेन से समर्थन देने का आग्रह करते हैं।'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'पिछले चार साल में पेट्रोल पर 211.7 फीसदी एक्साइज ड्यूटी का इजाफा हुआ और डीजल पर 443 फीसद। मई 2014 में पेट्रोल पर 3.46 रु एक्साइज ड्यूटी था और अब 19.48 रु है। वहीं डीजल पर 3.46 से 15.33 रु एक्साइज ड्यूटी की बढ़ोत्तरी हुई है।

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गिरते रूपये को लेकर सवाल पूछा। कांग्रेस नेता ने कहा, 'रुपये का मूल्य अब 72 से नीचे है। इससे पहले जब रूपये का मूल्य 60 पार था, तो प्रधानमंत्री मोदी कहते थे कि रुपये आईसीयू में है। अब क्या कहेंगे?'

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि पार्टी चाहती है कि डीजल और पेट्रोल को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत लाया जाए जिससे इनकी कीमतों में 15 से 18 रुपये की कमी आएगी।

माकन ने बताया कि विरोध प्रदर्शन में लगभग 20 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र ने पिछले चार साल में ईंधन पर उत्पाद शुल्क लगाकर 11 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है और सरकारी खजाना भरने के लिए यह राशि आम आदमी से ली है।