logo-image

नोटबंदी घोषणा से पहले पीएनबी शाखा से बदले गए 90 करोड़ रुपये कैश, मामले की हो जांच: माजिद मेमन

राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने इस बारे में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि नोटबंदी की घोषणा से ठीक पहले पीएनबी की एक शाखा में तकरीबन 90 करोड़ रुपये कैश बदले गए।

Updated on: 25 Feb 2018, 01:42 PM

नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) बैंक धोखाधड़ी मामले में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) राज्यसभा सांसद माजिद मेमन ने एक नया आरोप लगाया है। 

माजिद मेमन ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि नोटबंदी की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही पीएनबी की एक शाखा में तकरीबन 90 करोड़ रुपये कैश बदले गए।

राज्यसभा सांसद ने इस मामले में जांच करवाने की मांग की है।

उन्होंने कहा, 'जब नीरव मोदी भारत छोड़ रहे थे उसी वक़्त कुछ ऐसी रिपोर्ट भी आई है जिसमें कहा गया है कि नोटबंदी की घोषणा से ठीक पहले पीएनबी की एक शाखा में 90 करोड़ रुपये कैश बदलने के लिए लाए गए थे।'

आगे उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा है तो इस मामले की जांच होनी चाहिए।'

इतना ही नहीं उन्होंने नीरव मोदी पर पुराने नोट बदलने के एवज में पीएनबी बैंक को मोटी रकम देने का भा आरोप लगाया है।

मेमन ने कहा, 'एक रिपोर्ट में ख़ुलासा हुआ है कि नोटबंदी की घोषणा से कुछ घंटे पहले ही नीरव मोदी ने पीएनबी की एक शाखा को भारी मात्रा में रकम जमा किया था। इससे क्या समझ आता है?' 

और पढ़ें- श्रीदेवी के निधन से पहले बिग बी को हुई थी अजीब घबराहट, किया था ऐसा ट्वीट