logo-image

वित्त मंत्रालय ने अफवाहों पर लगाया लगाम, सितंबर के पहले सप्ताह में खुले रहेंगे बैंक

जिन राज्यों में तीन सितंबर को अवकाश है वहां बैंकों का भी अवकाश होगा। बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे।

Updated on: 01 Sep 2018, 12:33 AM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्रालय ने बैंक के अवकाश को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों का खंडन करते हुए शुक्रवार को स्पष्ट किया कि बैंक सिर्फ दो सितंबर को रविवार के दिन और आठ सितंबर को दूसरे शनिवार के दिन बंद रहेंगे। मंत्रालय ने कहा कि तीन सितंबर को देश में सभी जगह अवकाश नहीं है। जिन राज्यों में तीन सितंबर को अवकाश है वहां बैंकों का भी अवकाश होगा। बाकी जगहों पर बैंक खुले रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि सभी राज्यों में एटीएम पूरी तरह काम करेंगे और बैंकों से कहा गया है कि वे एटीएम से निकासी के लिए पर्याप्त मात्रा में नकदी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

और पढ़ें: सितंबर में हो रहे ये 4 बड़े बदलाव, 2 अच्‍छे तो 2 पड़ेंगे भारी

मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया में ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि सितंबर 2018 के पहले सप्ताह में बैंक छह दिनों के लिए बंद रहेंगे। इससे आम लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं।