logo-image

देशभर में आज बंद रहेंगे बैंक, ATM पर बढ़ेगी भीड़

20 नवंबर को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेगा हालांकि देशभर में ATM खुले रहेंगे।

Updated on: 20 Nov 2016, 10:38 AM

नई दिल्ली:

20 नवंबर को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेगा हालांकि देशभर में ATM खुले रहेंगे।

सरकार कई हजार एटीएम मशीनों को 500 और 1000 रुपये के नोट के हिसाब से तैयार कर रही है ताकि लोगों की भीड़ को कम किया जा सके। शनिवार को बैंक सिर्फ सीनियर सिटीजन के लिए खुले थे। इसलिए रविवार को ATM मशीनों पर भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट को अवैध घोषित कर दिया था। जिसके बाद से ही नोट बदलवाने और पैसे निकालने के लिए बैंको और ATM के बाहर लंबी-लंबी कतारें लग रही है।