logo-image

विजय माल्या की और बढ़ेंगी मुश्किलें, बेंगलुरू पुलिस को बची हुई संपत्तियां ढूंढने के आदेश

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट प्रवर्तन निदेशालय की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें विजय माल्या की संपत्तियों को अटैक करने की मांग की गई है।

Updated on: 05 Jul 2018, 02:49 PM

नई दिल्ली:

9 हजार करोड़ के बैंक घोटाले में भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बेंगलुरू पुलिस को माल्या की बची हुई तमाम संपत्तियों की जानकारी का आदेश दिया है। इससे पहले ईडी ने माल्या की करीब 159 संपत्तियों के जब्त करने की प्रक्रिया पर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। 

बेंगलुरू पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में जो रिपोर्ट दाखिल की है, उसके अनुसार पुलिस ने विजय माल्या की 159 प्रॉपर्टी की पहचान कर ली है। साथ ही अन्य संपत्तियों की पहचान के लिए और समय मांगा है।

ये भी पढ़ें: भगोड़ा अपराधी अध्यादेश के तहत अदालत ने माल्या को 27 अगस्त को किया तलब

बता दें कि दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने भारत के अलग-अलग बैंकों के करीब 9 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार बिजनेसमैन विजय माल्या को विदेशी मुद्रा विनियमन अधिनियम (फेरा) के नियमों का उल्लंघन करने के एक मामले भगोड़ा घोषित कर दिया था।

इस मामले की अगली सुनवाई 11 अक्‍टूबर को होगी।

ये भी पढ़ें: मुंबई: कांग्रेस प्रवक्ता को ट्विटर पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार