logo-image

क्वेटा में पाकिस्तान और चीन के विरोध में लगे नारे (देखें वीडियो)

रविवार को क्वेटा में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने इस आर्थिक गलियारे के बनने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Updated on: 09 Oct 2016, 05:10 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बन रहे 'चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे' (सीपीईसी) का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। रविवार को क्वेटा में कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने इस आर्थिक गलियारे के बनने के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से आजादी की मांग की इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

गौरतलब है कि चीन और पाकिस्तान मिलकर अपने एक आर्थिक गलियारे का निर्माण कर रहा है। गलियारे का ज्यादातर हिस्सा गिलगिट, बालटिस्तान और बलूचिस्तान के होकर गुजर रहा है।

चीन और पाकिस्तान के इस साझा निर्माण से बलूचिस्तान के लोगों के अंदर काफी नाराजगी है। ये लोग शुरू से ही इस गलियारे की निर्माण को लेकर विरोध जता रहे हैं।

गौरतलब है कि बलूचिस्तान के लोगों में पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है और वे लंबे वक्त से आजादी की मांग उठाते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें, भारत ने UN में उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा, पाकिस्तान पर लगाए मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप

इसे भी पढ़ें, सुषमा स्वराज का भाषण बलूचियों के लिए आशा की किरणः ब्रहमदाग बुगती

इसे भी पढ़ें, बुगती आतंकवादी है, उसे शरण न दे भारतः मुशर्रफ