logo-image

BJD को ओडिशा में बड़ा झटका, पार्टी के कद्दावर नेता पांडा ने छोड़ी पार्टी

पार्टी के कद्दावर नेता विजयंतजय पांडा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

Updated on: 28 May 2018, 01:43 PM

नई दिल्ली:

ओडिशा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता विजयंतजय पांडा ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी। पांडा ने मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर कहा, मैं बेहद पीड़ा और दुख के साथ बीजेडी के स्तरहीन राजनीति की वजह से पार्टी छोड़ रहा हूं।

पांडा ने अपने फैसले की औपचारिक तौर पर सूचना लोकसभा स्पीकर को भी दी है। खास बात यह है कि कई दिनों से पांडा का अलग-अलग मुद्दों को लेकर सीएम और जेडीएस प्रमुख नवीन पटनायक से विवाद चल रहा था।

और पढ़ें: कांग्रेस की दया पर निर्भर हूं, किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो दे दूंगा इस्तीफा: कुमारस्वामी

गौरतलब है कि ओडिशा में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी इस बार राज्य से नवीन पटनायक सरकार को उखाड़ फेंकना चाहती है।

यही वजह है कि एनडीए सरकार के चार साल के कार्यकाल के पूरे होने पर पीएम मोदी ने देश को अपनी उपलब्धियां बताने के लिए ओडिशा के शहर कटक को चुना था। राज्य में बीजेपी के प्रदर्शन में बीते चुनाव में सुधार हुआ था।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक नागरिक की मौत