logo-image

आजम खान की जुबान काटने पर ईनाम रखने वाले पर केस दर्ज

आज इस मामले में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खां शानू की तहरीर पर गंज थाने में विहिप नेता राजेश कुमार अवस्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

Updated on: 03 Jul 2017, 10:54 PM

रामपुर:

भारतीय सेना पर विवादित बयान देने वाले सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की जुबान काटने वाले को पचास लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता के खिलाफ सोमवार को रामपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा रामपुर विधायक आजम खान के प्रतिनिधि ने दर्ज कराया है।

बता दें कि सेना पर आई आजम खान की विवादित टिप्पणी के एक दिन बाद ही विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की शाहजहांपुर इकाई के महामंत्री राजेश कुमार अवस्थी ने आजम खान की जुबान काटने वाले को 50 लाख रुपये इनाम देने का ऐलान कर दिया था। उनकी टिप्पणी के बाद से प्रदेश में आजम खान के खिलाफ काफी आक्रोश फैल गया था।

और पढ़ेंः सेना पर टिप्पणी कर बुरे फंसे आजम खान, देशद्रोह का मामला दर्ज

आज इस मामले में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खां शानू की तहरीर पर गंज थाने में विहिप नेता राजेश कुमार अवस्थी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट में राजेश कुमार अवस्थी के साथ नव निर्माण सेना मेरठ के अध्यक्ष अमित जानी को भी नामजद किया गया है।

और पढ़ेंः आजम खान हैं बीजेपी के आइटम गर्ल- वो खुद कह रहे हैं, हम क्या करें