logo-image

अयोध्या विवाद से जुड़े अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

अयोध्या विवाद से जुड़े अहम मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। कोर्ट ये तय करेगा कि क्या इस्लाम में मस्ज़िद की अनिवार्यता के सवाल पर फिर से विचार हो या नहीं। सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर आज दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा। साल 1994 में आए इस्माइल फारुखी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि मस्ज़िद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है।

Updated on: 27 Sep 2018, 01:09 PM

नई दिल्ली:

अयोध्या विवाद से जुड़े अहम मसले पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। कोर्ट ये तय करेगा कि क्या इस्लाम में मस्ज़िद की अनिवार्यता के सवाल पर फिर से विचार हो या नहीं। सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर आज दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा। साल 1994 में आए इस्माइल फारुखी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि मस्ज़िद इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है।

मुस्लिम पक्षकारों की मांग है कि भूमि विवाद पर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले संविधान पीठ को इस पर विचार करना चाहिए। हिन्दू पक्षकारों ने इस मांग का विरोध किया है
अगर कोर्ट इस सवाल पर पुर्नविचार करने को तैयार हो जाता है तो मुख्य अयोध्या विवाद की सुनवाई फिर से टल सकती है।

और पढ़ें: आधार की संवैधानिक वैधता बरकरार, कोर्ट ने कहा- बेस्ट बनने से बेहतर है यूनिक बने रहना

मामले की सुनवाई कर रहे चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाले पीठ ने कहा था कि अदालत इस पर फैसला लेगी कि क्या 1994 के सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक बेंच के फैसले को दोबारा देखने के लिए संवैधानिक बेंच भेजा जाए या नहीं। इस मसले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बदले नियम : अब बिना Aadhaar के मिलेगा Mobile Sim Card

गौरतलब है कि अयोध्या भूमि विवाद को लेकर साल 2010 में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को दोनों पक्षों ने मानने से इनकार कर दिया और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गे। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले में विवादित जमीन को बांटने की बात की गई थी। हाई कोर्ट ने जमीन को 2:1 के अनुपात में बांटने का फैसला किया था जिसे दोनों पक्षों ने नामंजूर कर दिया।