logo-image

Video अयोध्या विवाद: श्री श्री की कोशिशों पर बोले सीएम योगी- सबको पता है बातचीत का क्या होगा हश्र

राममंदिर विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको मालूम है कि इस कोशिश का क्या हश्र होगा।

Updated on: 17 Nov 2017, 12:07 AM

नई दिल्ली:

राममंदिर विवाद सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की कोशिशों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सबको मालूम है कि इस बातचीत का क्या हश्र होगा।

सीएम योगी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई रोज़ करने वाला है ऐसे में इस तरह की कोशिश किस दिशा में जाएगी ये सबको पता है।

उन्होंने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई 5 दिसंबर से रोज करने जा रहा है। सबकों मालूम है कि इस बातचीत का क्या हश्र होगा... अगर कोई हल (विवाद का) संभव होता तो उस पर पहले ही सहमति बन गई होती।'

उन्होंने कहा, 'अगर इसके बाद भी कोई बातचीत करता है तो कोई बुराई नहीं है। सरकार इसमें शामिल नहीं है। अयोध्या यात्रा के दौरान मैंने कहा था कि अगर दोनों पक्ष एक समझौते पर पहुंचते हैं तो सरकार इस पर विचार कर सकती है। सरकार इस पर कोई भी कदम नहीं उठा सकती है क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है।'

श्री श्री के साथ बुधवार को हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा, 'हमारी अयोध्या मामले पर कोई बातचीत नहीं हुई। ये एक औपचारिक मुलाकात थी और वो लखनऊ में थे इसलिये मिलने आए थे।'

और पढ़े: अयोध्या यात्रा पर श्री श्री, कहा- 'ज्यादातर मुस्लिम राम मंदिर के विरोधी नहीं'

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राम मंदिर विवाद को सुलझाने की पहल में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री ने अयोध्या यात्रा के दौरान कहा कि वह सौदे और संघर्ष की नहीं बल्कि सौहार्द की बात करने आए हैं।

श्री श्री ने कहा है, 'मुझे पता है कि कुछ लोग इससे सहमत नहीं होंगे लेकिन ज़्यादातर मुस्लिम राम मंदिर का विरोध नहीं कर रहे है।'

अयोध्या मसले का बातचीत से हल निकालने को लेकर मध्यस्थता कर रहे श्री श्री रविशंकर गुरुवार को राम जन्मभूमि के सभी दावेदारों से मुलाकात करने अयोध्या में थे। 

और पढ़े: केंद्र ने एंटी प्रॉफीटियरिंग अथॉरिटी के गठन को दी मंजूरी