logo-image

बीजेपी सांसद महेश गिरि ने कहा, शासक नहीं आतंकवादी था औरंगजेब

एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक आतंकी था जिसे शासक कहा जाने लगा।

Updated on: 10 Feb 2018, 02:29 PM

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद महेश गिरि ने औरंगजेब को 'आतंकी' बताया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि औरंगजेब एक आतंकी था जिसे शासक कहा जाने लगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'आज कल की भाषा में औरंगजेब आतंकवादी था. उसे जो सजा मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली, लेकिन कम से कम उसके नाम पर रखा गया सड़क का नाम तो बदला गया है।'

वहीं इस कार्यक्रम में औरंगजेब के बड़े भाई दारा शिकोह को समझदार बताया। दारा शिकोह की तारीफ करते हुए गिरी ने कहा, 'दारा ने अपने जीवनभर अपने मूल्यों को बनाए रखा और जागरूकता फैलाने का काम किया।'

एक अंग्रेजी अखबार की माने तो वह इंदिरा गांधी नेशनल आर्ट सेंटर में आयोजित 'औरंगजेब-दारा शिकोह: दो भाईयों की कहानी' और 'दारा शिकोह- इस्लाम का भूला-बिसरा शहजादा' कार्यक्रम में वहां पहुंचे थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें