logo-image

औरंगाबाद हिंसा: पुलिस ने 25 लोगों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो समुदाय के बीच नल के कनेक्शन तोड़ने को लेकर हुए झड़प के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated on: 14 May 2018, 09:10 AM

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो समुदाय के बीच नल के कनेक्शन तोड़ने को लेकर हुए झड़प के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया है। 24 आरोपियों को पुलिस कस्टडी में और 1 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सभी आरोपियों को रविवार को निचली अदालत में पेश किया गया।

औरंगाबाद हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से लोग घायल हो गए थे।

गौरतलब है कि 11 मई को औरंगाबाद में देर रात दो समुदायों में नल के कनेक्शन तोड़ने की वजह से विवाद हो गया था। इस विवाद के कुछ देर बाद ही जिले में तनाव बन गया जिसके बाद दो समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ करने के बाद इसमें आग लगा दी।

और पढ़ें: दिल्ली: आंधी-तूफान के कारण 70 फ्लाइट्स के रूट को बदला गया, मेट्रो भी प्रभावित