logo-image

अटॉर्नी जनरल का दावा, सुप्रीम कोर्ट में सुलझ गया विवाद

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और चार अन्य जजों के बीच चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है।

Updated on: 15 Jan 2018, 01:46 PM

highlights

  • सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और चार अन्य जजों के बीच चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है
  • अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया अब जजों के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और चार अन्य जजों के बीच चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है।

अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया अब जजों के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा, 'अब सुप्रीम कोर्ट में कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है।'

बार काउंसिल ने भी इस विवाद के खत्म होने की घोषणा की है।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट मनन मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के जजों का आभार जताते हुए कहा कि यह एक आंतरिक मामला था, जिसे अब सुलझा लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'यह आंतिरक मामला था, जिसे अब सुलझा लिया गया है।' मिश्रा ने कहा, 'आप देख सकते हैं कि यह मामला सुलझ चुका है और सुप्रीम कोर्ट के सभी कोर्ट रूम में सामान्य रूप से कामकाज चल रहा है।'

इससे पहले रविवार को बार काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल ने जजों से मुलाकात कर विवाद खत्म होने का दावा किया था।

खबरों के मुताबिक चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर आरोप लगाने वाले अन्य चारों जजों ने भी अपना काम संभाल लिया है।

गौरतलब कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने कोर्ट के न्यायिक प्रशासन में खामियों का आरोप लगाया था।

इस दौरान चारों जजों ने दीपक मिश्रा पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

और पढ़ें: भारत का करारा जवाब, पाक के चार सैनिक ढेर-LoC पर ढेर किए जैश के 6 आतंकी