logo-image

शुक्रवार से एटीएम करेंगे काम, मिलेंगे आपको 2000 के नए और करारे नोट

शुक्रवार से एटीएम से भी 2000 रुपए के नोट निकलने शुरु हो जाएंगे।

Updated on: 11 Nov 2016, 08:43 AM

नई दिल्ली:

दो दिन कर एटीएम बंद रहने के बाद शुक्रवार को एटीएम काम करने लगेंगे। मंगलवार को काला बाज़ारी रोकने के लिये केंद्र सरकार ने 500 और 100 के नोट पर बैन लगा दिया था। साथ ही एटीएम भी बंद कर दिया गया था। अब दो दिन की परेशानी के बाद जनता को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

आरबीआई के निर्देश में कहा गया है कि सुबह 6 बजे से सभी एटीएम से रुपये निकलने लगेंगे। लेकिन देर रात तक कई बैंकों के पास कैश की कमी थी। इसलिये कुछ एटीएम पर लोगों को दिक्कत हो सकती है। लेकिन शाम तक सभी एटीएम पूर्णतया चालू स्थिति में होंगे।

ये ज़रूर पढ़े-  गांधी और मंगलयान होंगे 2000 के नए नोट की पहचान

फिलहाल कुछ दिनों तक एक दिन में 2000 रुपए का ही ट्रांजेक्शन हो पाएगा। नए नोटों के साथ ही आप पुराने 100 के नोट भी निकाल सकते हैं।

8 नवंबर को पीएम मोदी ने एटीएम बंद होने की जानकारी दी थी। जिसके दो दिन बाद तक बैंकों के एटीएम काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने नए नोटों के बारे में बताया था।

ये ज़रूर पढ़े- गांधी और मंगलयान के अलावा और क्या हैं नए नोट के फीचर्स