logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

हेमा से पहली बार मिलने में हिचकिचाए थे अटल बिहारी वाजपेयी, उनकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी है

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि 2003 में मझे राज्यसभा सदस्य बनाकर पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी।

Updated on: 16 Aug 2018, 03:20 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी के सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्होंने 25 बार देखी थी।

उन्होंने बताया, 'मुझे याद है एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं, लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए। जिसके बाद मुझे उनसे मिलाने ले गए, लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं।'

इस दौरान मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा, क्या बात है। अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने बताया, 'असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी थी। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।'

हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा में पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में कहा, 'मुझे राजनीति में, वह भी खास तौर पर बीजेपी में लाने का श्रेय अभिनेता और गुरूदासपुर से सांसद रहे विनोद खन्ना को जाता है, क्योंकि 1999 में गुरुदासपुर से दूसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे खन्ना ने अपने यहां प्रचार के लिए बुलाया था।'

इसे भी पढ़ेंः भारत-बांग्लादेश के बीच 25 समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद, लेकिन तीस्ता जल बंटवारे पर चुप्पी

इस दौरान उन्होंने बताया, 'तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने उनको प्रचार के लिए बुलाया था। मां ने भी आडवाणी का नाम सुनकर प्रचार करने की अनुमति दे दी थी। तब पहला भाषण मां ने लिखकर दिया था।'

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि 2003 में मझे राज्यसभा सदस्य बनाकर पार्टी ने एक बड़ी जिम्मेदारी दे दी।