logo-image

असम पुलिस ने 19 बंधुआ मजदूरों को कराया मुक्त

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बर्पथर और घिलाधारी थाने की पुलिस के संयुक्त अभियान में, मंगलवार रात को घिलाधारी गांव से 19 लोगों को मुक्त कराया गया.

Updated on: 20 Jun 2019, 12:05 AM

नई दिल्ली:

असम के गोलाघाट में बंधुआ मजदूर के तौर पर काम कर रहे एक बच्चे और एक महिला समेत 19 लोगों को मुक्त कराया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बर्पथर और घिलाधारी थाने की पुलिस के संयुक्त अभियान में, मंगलवार रात को घिलाधारी गांव से 19 लोगों को मुक्त कराया गया. पुलिस ने बताया कि मुक्त कराए गए गांव में लोग ए बोरा नाम के शख्स के घर पर विभिन्न काम करते थे..

यह भी पढ़ें- अब भारत में भी इन दो विदेशी TV चैनलों को देख सकेंगे आप, सरकार ने किया यह करार

उन्होंने बताया कि इस बाबत बोरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बंधुआ मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर 19 लोगों को मुक्त कराया है. सूचना देने वाले व्यक्ति को भी मुक्त कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बोरा और उसके बेटे से पूछताछ की जा रही है.