logo-image

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को बधाई दी

मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 47वें संस्करण में कहा,

Updated on: 26 Aug 2018, 04:16 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 47वें संस्करण में कहा, "मैं देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं। मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देना चाहता हूं, जिन्हें अभी भी महाद्वीपीय खेल महाकुंभ की शुरुआत करनी है।"

मोदी ने कहा, "भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी और कुश्ती में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन हमारे खिलाड़ी उन खेलों में भी पदक जीत रहे हैं जिसमें पहले हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं था, जैसे कि वूशू और नौकायन।"

मोदी ने कहा कि पदक भारतीय खिलाड़ियों के बढ़ते आत्मविश्वास को भी दर्शाता है। 

मोदी ने कहा, "पदक जीतने वाले अधिकतर खिलाड़ी छोटे कस्बों और गांवों से है जो एक सकारात्मक संदेश है, इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है।"

उन्होंने कहा, "हमें 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस बनाना चाहिए ओर मैं खेल के सभी प्रशंसकों को बधाई देता हूं। मैं हॉकी के जादूगर ध्यानचंद जी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"