logo-image

कांग्रेस के साथ समझौते को तैयार लेकिन राहुल गांधी, शरद पवार को माननी होगी यह शर्त: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने शर्त रखते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी में भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाती है तो वह समझौते के लिए तैयार हैं.

Updated on: 18 Jan 2019, 11:16 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक दलों के बीच आम लोगों में अपनी उपस्थिति दिखाने की होड़ लग गई है. महागठबंधन में शामिल होने को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने शर्त रखते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी में भारिप बहुजन महासंघ के नेता प्रकाश आंबेडकर को सम्मानजनक हिस्सेदारी दी जाती है तो वह समझौते के लिए तैयार हैं. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर प्रहार करते हुए कहा, 'अगर आप लोगों को AIMIM से कोई दिक्कत है तो आप मेरे बड़े भाई प्रकाश अंबेडकर से बात कर लीजिए.'

AIMIM प्रमुख ने कहा, 'मैं राहुल गांधी और शरद पवार से पूरे विश्वास, ज़िम्मेदारी और गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि अगर आपको हमारी पार्टी AIMIM से बात करने में दिक्कत है तो आप मेरे बड़े भाई बालासाहेब (प्रकाश) अंबेडकर से बात कर सकते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए लेकिन वो जितनी सीट के योग्य हैं उन्हें मिलना चाहिए. आप उन्हें जो भी सीट देंगे मैं आपकी प्रशंसा करूंगा. मैं आपके मंच पर भी नहीं आऊंगा.'

और पढ़ें- मोहन भागवत ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- सीमा पर सैनिक क्यों हो रहे हैं शहीद

अशोक चव्हाण को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा, 'बोलो अशोक चव्हाण...क्या आप तैयार है? आप बहुत बड़ी बड़ी बातें करते हैं आज मैं आपको ऑफर दे रहा हूं. मुझे एक भी सीट नहीं चाहिए. आप बस मेरे बड़े भाई को उतनी सीट दे दो जिसके वो लायक हैं.'