logo-image

संगीत सोम पर ओवैसी का पलटवार कहा- लाल किले को भी 'गद्दारों' ने बनाया

ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बिवादित बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है।

Updated on: 16 Oct 2017, 02:04 PM

नई दिल्ली:

ताजमहल पर बीजेपी विधायक संगीत सोम के बिवादित बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, 'हैदराबाद हाउस भी 'गद्दारों' ने बनाया था। तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां विदेशी मेहमानों की मेजबानी छोड़ देंगे?

आपको बता दे कि संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा।

संगीत सोम ने कहा था, 'ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था इसलिए इसका इतिहास में जिक्र नहीं होना चाहिए। ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को कैद में डाला था। देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है।'

संगीत सोम के इस बयान से बीजेपी पल्ला झाड़ रही है। बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों का कहना है कि यह बयान संगीत सोम का अपना व्यक्तिगत बयान है।